1:54 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डग्गामार वाहन न रुके तो खड़ी कर देंगे अपनी बसें- ओमकार सिंह

डग्गामार वाहन न रुके तो खड़ी कर देंगे अपनी बसें- ओमकार सिंह

लखनऊ (बदायूं) 5 अक्टूबर 2024 : आज प्राइवेट बस स्टैंड पर जिला बस आपरेटर यूनियन की एक बैठक के जिला अध्यक्ष ओंमकार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में बस ऑपरेटर्स को संबोधित करते हुए जिला बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं कि अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं टेंपो ईको व अन्य डग्गामार वाहन जिनके पास भी पहले तो कोई परमिट है ही नहीं और है भी तो ठेका गाड़ियों का जिनके कि पास रास्ते की सवारी चढ़ने को उतारने की अनुमति नहीं होती परंतु यह स्टेज कैरेज गाड़ी के रूप में सवारी चढा उतार कर चलते हैं , यह डग्गामार वाहन बदायूं के हर चौराहे से सवारी भरते हैं जिससे कि आम जनमानस को भी परेशानी होती है और हम लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।कार्यक्रम पूरे रोड पर चलते हैं । पिछली 10 सितंबर 2024 को अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में तय हुआ था पहली अक्टूबर से यह वाहन प्रशासन द्वारा तयअपने स्टैंड से चलेंगे परंतु यह आज भी हर चौराहे से सवारी भर रहे है । जिला बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव मुस्तैद अहमद खान ने कहा कि अगर 15 तारीख तक यह अवैध वाहन प्रशासन द्वारा बनाए हुए स्टैंड से नहीं चले हम सभी लोग अपनी बसें ले जाकर RTo
ऑफिस पर खड़ी कर देंगे। जिला बस आपरेटर यूनियन के उपाध्यक्ष अनिल रस्तोगी एवं आशीष गुप्ता ने कहा कि हमें इस समय इन कठिन परिस्थितियों में गाड़ी का टैक्स निकलना भी मुश्किल है और स्टाफ की तनख्वाह बहुत भारी पड़ रही है अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम अपने परमिट सरेंडर कर देंगे और बसें नहीं चलाएंगे। बैठक में नितिन ठाकुर प्रमोद गुप्ता, मिंटू विनोद शर्मा , अवधेश शर्मा अच्छे मियां सोहेल प्रदीप कुमार मनोज कुमार आदि बस ऑपरेटर बस स्टाफ मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

शिक्षक नेता सुभाष दुबे की स्मृति में काव्य संध्या आज शाम को

आज शाम सात बजे शिक्षक नेता सुभाष दुबे जी की स्मृति में एक काव्य संध्या …