लखनऊ (बदायूं) 5 अक्टूबर : भारतीय किसान यूनियन टिकैत किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का जन्मदिन 6 अक्टूबर इको गार्डन लखनऊ में मनाने के लिए बदायूं रेलवे स्टेशन उझानी रेलवे स्टेशन कछला रेलवे स्टेशन जनपद भर की रेलवे स्टेशनों से रवाना होते हुए बदायूं रेलवे स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में आज शाम 6:00 बजे नखलऊ के लिए जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंकर धार के नेतृत्व में रवाना हुए इससे पूर्व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष रमाशंकरशखधारने किसानों को संबोधित करते हुए कहा योगी बाबा की सरकार किसानों को धोखा दे रही है स्मार्ट मीटर किस लिए लगाए जा रहे हैं किसानों के सामने सबसे बड़ा धोखा स्मार्ट मीटर है उन्होंने कहा आवारा पशुओं से कोई भी निजात सरकार दिलाने में अफल रही है किसान वे मौत आवारा पशु मार रहे हैं जान से हाथ धोना पड़ रहा है जनहानि काकौन जिम्मेदार है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर ने कहा किसानों से इस समय जिला प्रशासन कर्ज वसूली कर रहा है सरकार की नीति क्या है आखिर इस समय कौन सी फसल उठ गई किसान खाली हाथ बैठा है और किसानों के लिए कर्ज वसूली के नाम पर हवालातों में बंद किया जा रहा है बैंक कर्मियों द्वारा किसानों पर अशुद्ध ब्याज लगाकर उनकी आरसी काटी जा रही है किसानों के लिए बैंक साहूकारों से भी ज्यादा खतरनाक हो गई हैं आज लखनऊ रावानाहोते हुए उन्होंने कहा किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का जन्मदिन लखनऊ में महापंचायत में बदल जाएगा पूरे प्रदेश व्यापी आंदोलन की रणनीति तय होगीसारे मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव ब्लॉक सहसवान अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव तीज राम मौर्य मोहनलाल मौर्य जिला उपाध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा सद्दाम हुसैन कमरुल हसन युवा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह पूनम रामवती प्रेमवती मोर श्री समेत सैकड़ो की संख्या में किसान व महिलाएं मौजूद रही लखनऊ के लिए रवाना हो गए
