4:13 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

माहोल बिगाड़ने की नियत से खुरापातियों ने धर्मस्थल में रखी धार्मिक पुस्तकें जलाई

बदायूं (बिसौली) 6 अक्टूबर 2024 : नगर मे किले वाले धर्मिक स्थल पर कुछ खुरापातियो ने धार्मिक पुस्तकों को आग लगा दी ,माहौल खराब करने की कोशिश की एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा चाहे कितना भी रसूखदार हो।
प्रशासनिक अमला खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गया है और जांच मे जुट गया है ।
कुछ लोगों ने बताया यहां रात को रोज नशे का कारोबार होता है और गांजा और चरस पी जाती है जिसकी वजह से असमाजिक तत्वों की 8 बजे आवा-जाही शुरू हो जाती है।और अल सुबह 4 बजे तक बदस्तूर चलती रहती है ।
बिसौली की यह खासियत रही है इस तरह की हरकतों का कभी किसी ने हिमायत की है और आगे भी कोई नही करेगा।

About Samrat 24

Check Also

अलीगढ़ से सनसनीखेज मामला: होने वाली सास के साथ भागा युवक, शादी के दिन थाने पहुचे

अलीगढ़। एक युवक अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया था । नौ …