बदायूं (बिसौली) 6 अक्टूबर 2024 : नगर मे किले वाले धर्मिक स्थल पर कुछ खुरापातियो ने धार्मिक पुस्तकों को आग लगा दी ,माहौल खराब करने की कोशिश की एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा चाहे कितना भी रसूखदार हो।
प्रशासनिक अमला खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गया है और जांच मे जुट गया है ।
कुछ लोगों ने बताया यहां रात को रोज नशे का कारोबार होता है और गांजा और चरस पी जाती है जिसकी वजह से असमाजिक तत्वों की 8 बजे आवा-जाही शुरू हो जाती है।और अल सुबह 4 बजे तक बदस्तूर चलती रहती है ।
बिसौली की यह खासियत रही है इस तरह की हरकतों का कभी किसी ने हिमायत की है और आगे भी कोई नही करेगा।
