बिल्सी
नगर बिल्सी में विधायक हरीश शक के प्रयास से प्रस्तावित खैरी स्टैंड पर बना रहे रोडवेज स्टैंड का आज उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह ने एआरएम रोडवेज के साथ स्थल का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। इस पर ईओ अनूप सिंह एवं अध्यक्ष पति ओम प्रकाश सागर भी मौके पर पहुंचे। और उन्होंने बताया कि रोडवेज स्टैंड निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था को नियुक्त कर टेंडर कर दिया गया है। वह ही इसका निर्माण कार्य करायेगी। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए उप जिलाधिकारी रिपुदमन सिंह ने एक बैठक बुलाई है। जिसमें जल्द से जल्द निर्माण कार्य की तिथि निश्चित हो सके।
