बदायूं 6 अक्टूबर 2024:समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव कल 07 अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बदायूं आ रहे है
इसके अंतर्गत दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को अपराह्न 12 बजे से माननीय सांसद जी संसदीय क्षेत्र बदायूं में आयोजित विभिन्न राजनैतिक तथा निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सायं 6 बजे मढ़ई चौक बदायूं पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बारात शोभायात्रा का स्वागत एवं पुष्प वर्षा करेंगे तथा रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने आवास (डी0एम0रोड सि0ला0, बदायूँ) में करेगेंI
दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को प्रात:9 बजे से 12 बजे तक माननीय सांसद जी अपने आवास (डी0एम0रोड सि0ला0, बदायूँ) में सपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनेगें तत्पश्चात लोकसभा क्षेत्र बदायूं में आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें
