बदांयू 6 अक्टूबर। प्रदेश सरकार ने पुलिस कर्मियों के अवकाश पर एक माह की रोक लगा दी है। 8 अक्तूबर से पुलिस कर्मी किसी भी तरह का अवकाश नहीं ले सकेंगे। डीजीपी मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के अवकाश लेने पर एक माह तक रोक लगा दी है। डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दृष्टिगत आगामी 8 अक्तूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों के सभी तरह के अवकाश पर रोक लगाई जाती है।
