8:05 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आमिर सुल्तानी के अथक प्रयास से शेखुपुर में लगा मेडिकल कैंप

बदायूं 6 अक्टूबर 2024 : शेखूपुर में इस वक्त चिकनगुनिया वायरस, डेंगू, मलेरिया,से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बदन दर्द,दस्त,उल्टी, बुखार से लोग ग्रसित है इसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता आमिर सुल्तानी ने कल शेखुपुर में एक जांच शिविर एवं मेडिकल शिविर लगाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आज शेखुपुर में एक स्वास्थ्य कैंप लगवाया जिसमें मरीजो का हेल्थ चेकअप किया गया और दवाइयां भी वितरित की गई लगभग 100 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उसके साथ साथ मलेरिया और डेंगू की जांच भी की गई डॉक्टर पैनल में डॉक्टर कमर इकबाल मेडिकल ऑफिसर,डॉक्टर ओम नारायण मेडिकल ऑफीसर,शिशिर पाल डेंटिस्ट हाईजीसीस,इशांत गुप्ता लैब टेक्नीशियन मौजूद रहे

इसके अलावा डॉक्टर शकील अहमद, सालिम रियाज़,आमिर सुल्तानी,नदीम चौधरी के अलावा ग्रामवासी लोग भी वहां मौजूद रहे

About Samrat 24

Check Also

होली और रमजान को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

फतेहगंज पश्चिमी ,- थाना परिसर में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने होली और रमजान के …