बदायूं
दिनांक 6.10.2024 को करीब समय 16.30 बजे थाना इस्लामनगर की पीआरवी 1317 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि
हमसर पुत्र इंतजार निवासी ग्राम नदेरी थाना इस्लामनगर जनपद बदायू उम्र करीब 22 वर्ष जो अपनी मोटरसाईकिल यूपी 24बीई 1364 से कस्बा इस्लामनगर से ग्राम नदेरी की तरफ जा रहा था
तथा ग्राम नदेरी की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल यूपी24एएल4743 जिसको नन्दराम पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम नौगवा थाना इस्लामनगर बदायू उम्र करीब 35 वर्ष चला रहा था जिसके पीछे नन्दराम की माता चम्पा पत्नी लाल सिंह निवासी उपरोक्त बैठी थी
दोनो चालको का नदेरी चौरहे के पास दोनो मोटरसाइकिलो का आपस मे एक्सीडेन्ट हो गया जिसमे दोनो पक्षो गंभीर रुप से घायल हो गये इस सूचना पर मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर घायलो को उपचार हेतू सीएचसी रुदायन भेजा गया
जहा पर डाक्टर द्वारा हमसर पुत्र इंतजार निवासी ग्राम नदेरी थाना इस्लामनगर जनपद बदायू उम्र करीब 22 वर्ष
व माता चम्पा पत्नी लाल सिंह निवासी ग्राम नौगवा थाना इस्लामनगर बदायूँ उम्र करीब 70 वर्ष को मृत घोषित किया गया तथा घायल नन्दराम को रेफर किया गया सीएचसी रुदायन से प्राप्त मैमो के आधार पर दोनो मृतको की पंचाय़तनामा की कार्यवाही की जा रही है मौके पर शान्ति बनी है ।