आज दिनांक 07-10-2024, राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ राजधन के निर्देशन में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० बृजेश कुमार द्वारा शपथ दिलवाई गई जिसमें हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट बांधना, शराब पीकर गाड़ी ना चलाना, यातायात नियमों का पालन करना, एवं एंबुलेंस तथा आवश्यक वाहनों के लिए यातायात बाधित न होने देना आदि शपथ के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ० भावना सिंह ने छात्रों को यातायात नियमों एवं यातायात निर्देशों को विस्तृत रूप में समझाया । अंत में रेंजर्स अधिकारी कु० सरिता गौतम द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।
