8:09 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मदर एथीना स्कूल में ‘मिशन शक्ति‘ के अंतर्गत विशेष कार्यशाला का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में ‘मिशन शक्ति‘ के अंतर्गत विशेष कार्यशाला का आयोजन

बदायूं : मदर एथीना स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन की ओर से बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सब इंस्पेक्टर वीर सिंह एवं उनके साथ उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल पूनम देवी, शिव कुमारी, लक्ष्मी एवं शशि जी द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनने हेतु प्रेरित किया गया तथा उनकी सुरक्षा एवं सहायता के संबंध में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान, आयोजन एवं कार्यक्रम के साथ-साथ प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जिसमें वर्तमान में साइबर क्राइम से संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की गई।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत महोदया ने इस अवसर पर बताया कि नारी समाज में ऊर्जा, प्रेरणा एवं शक्ति का प्रतीक है। हमें समाज को इस संबंध में जागरूक करने की विशेष आवश्यकता है साथ ही बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति में स्वयं को सफल एवं आत्मविश्वास से भरपूर रहने हेतु प्रेरित भी करना होगा।

About Samrat 24

Check Also

होली और रमजान को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

फतेहगंज पश्चिमी ,- थाना परिसर में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने होली और रमजान के …