8:09 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नाबालिक किशोरी को पड़ोस के ही युवक पर बहला पुसला कर ले जाने का आरोप पिता ने थाने में दी तहरीर

सहसवान (बदायूं) नाबालिक किशोरी को गाँव, का ही युवक बहला पुसला कर लेकर फरार हो गया है,
पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजावली निवासी अजय पाल पुत्र रामप्रकाश की 14 वर्षीय किशोरी शनिवार की रात्रि अपने परिवार के साथ सो रही थी रविवार चार बजे किशोरी के पिता की जब आंख खुली तो उन्होंने देखा घर के अंदर उनकी बेटी नहीं थी तब परिजनों ने गांव के आस पास व अपने रिश्तेदारों मे किशोरी को तलाशना शुरू किया तो पता चला पड़ोस का ही निवासी उनकी किशोरी को लेकर फरार हो गया जिसको लेकर किशोरी के पिता ने सहसवान कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता