बिसौली- जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली में नगर के आसफपुर रोड पर चल रही श्री जनता रामलीला के उपलक्ष में आज सोमवार को श्री जनता रामलीला कमेटी के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जा रही है। जिसका शुभारंभ नगर के श्री लक्ष्मी नारायण बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख विभिन्न मार्गो से होते हुए मेला प्रांगण में जाकर संपन्न होगी ।शोभा यात्रा में सुंदर एवं मनमोहक झांकियां ने दर्शकों का मन मोह लिया वही शोभा यात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही नगर वासियों व प्रभु श्री राम के भक्तों ने शोभा यात्रा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया।इसी दौरान शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बदायूं एडीएम वैभव शर्मा , बदायूं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कृष्णकांत सरोज ,बिसौली पुलिस क्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार बिसौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह एव पीएसी सुरक्षा बल के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा !
