बदायूं
बदायूं में कोतवाली विसौली क्षेत्र में ओवरटेकिंग को लेकर एक ट्रक ड्राइवर और
कार सवारों के बीच विवाद हो गया ।विवाद इतना बढ़ गया कि वहाँ
अपहरण का शोर हो गया।एक
ड्राइवर ट्रक में कश्मीर से सेब लादकर बिहार ले जा रहा
था। इधर, बिसौली में तिरंगा चौक के पास ओवरटेकिंग
को लेकर ट्रक व कार सवार लोगों से उसका विवाद
हुआ।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी
और कार का पीछा किया तो
कार सवार लोग ड्राइवर को
रास्ते में कार से फेंककर भाग भाग गए। फिलहाल
पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
