11:05 pm Monday , 28 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘पोस्टल सेवा सप्ताह‘ के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस का भ्रमण किया

बदायूं: मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने आज ‘पोस्टल सेवा सप्ताह‘ के अंतर्गत जिले के मुख्य डाकघर का भ्रमण किया जिसके अंतर्गत वहाँ पहुँचने पर डाक विभाग के अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को पुराने समय से चले आ रहे डाक टिकटों का संग्रह एवं डाक सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई साथ ही मनुष्य के जीवन में वर्तमान समय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त डाक सेवा व्यवस्था के विषय में भी बताया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि विद्यार्थियों को आज के आधुनिक परिवेश में जो कि कम्प्यूटर और मोबाइल का युग है इस समय में विद्यार्थियों को पत्राचार एवं डाक सेवाओं के विषय में जानकारी नहीं है अतः वर्तमान समय में आधुनिक डाक व्यवस्था के बारे में उनको अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है और प्राचीन काल में डाक सेवा की मुख्य भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान करना भी अनिवार्य है।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं में बरसात की संभावना

सचेत ऐप के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 3 घंटों में कुछ स्थानों …