3:08 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

वजीरगंज में ब्लॉक कांग्रेस वजीरगंज की विस्तार संगठन बैठक आहूत की गई

बदायूं 8 अक्टूबर 2024 आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती रजनी सिंह के वजीरगंज स्थित आवास प्रांगण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वजीरगंज की संगठन विस्तार बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओयकार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें कि मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती रजनी सिंह बागी भी उपस्थिति रही। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की आज दो विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं और हमें आशा है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के अनुरूप होंगे उन्होंने कहा की हर चुनाव में संगठन की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है और खास तौर से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उसका एक मुख्य आधार है सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों को अपने बूथ कमेटी अध्यक्षो का सत्यापन करते हुए और विवेकानुसार उनको बदलने का काम शुरू करना चाहिए और जो बूऐत अध्यक्ष मजबूती से काम कर रहे हैं उन्हें उत्साहित करना चाहिए । बैठक में मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती रजनी सिंह ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी को एक जुटता के साथ आगे आने वाले जिला पंचायत के चुनाव पर भी नजर रखनी है विगत जिला पंचायत में जिला पंचायत के चुनाव में मैं रेहडिया जिला पंचायत क्षेत्र से निर्वाचित हुई थी अब मैं चाहूंगी कि हमारे और भी साथी जिला पंचायत में चुनकर आए और इसके लिए संगठन का मजबूत होना बहुत आवश्यक है बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने कहा कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है और इसके लिए हमें संगठन को दुरुस्त करना अत्यंत आवश्यक है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एक उत्साह के साथ कांग्रेस संगठन को खड़ा करने का प्रयास करते रहे हैं और करते रहेंगे। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कठेरिया, नगर कांग्रेस कमेटी वजीरगंज के अध्यक्ष सोनपाल शाक्य बदायूं विधानसभा के कोऑर्डिनेटर ठाकुर दिग्विजय सिंह ने भी अपने विचार रखें बैठक में गौरव सिंह सोनिया सिंह, सर्वेश सिंह, शुभम सूर्यवंशी ,शीलू शर्मा, दीपक, हीरालाल मौर्य ,इंतजार भाई ,मोहम्मद अली, पूजा ,उमेश सिंह आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तरगत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार …