4:10 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

11 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2024 तक चलेगा दस्तक संचारी अभियान , संगिनी व आशा बहुओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

बदायूं: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विकास खंड आसफपुर क्षेत्र की सभी संगिनी व आशा बहुओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगामी 11 अक्तूबर से चलाए जाने वाले दस्तक संचारी अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की सभी संगिनी व आशाओं को घर घर पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने का सुझाव दिया गया
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशा विमलेश शर्मा , अनुराधा , गीता , कमलेश देवी , प्रीति यादव सोनाली , रेशू , सीमा गुप्ता सहित लगभग 40 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक डॉक्टर सत्यपाल सिंह , डॉक्टर यूनिश , डब्लू एच ओ मोहन सिंह व सगुप्ता ने उपस्थित संगिनी व आशा बहुओं को दस्तक संचारी अभियान को धरातलीय स्तर पर सही अंजाम देने के गुरु सिखाए ।
यह कार्यकम दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलाया गया ।
यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पवन जायसी ने दी ।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …