6:57 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मदर एथीना स्कूल में ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया

बदायूं : मदर एथीना स्कूल में आज ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत प्रशासन द्वारा निर्देशित ‘महिला एवं बालकों के प्रति प्रथम एवं अंतिम रूप से महिला बालक हिंसा के विरूद्ध’ अभियान के अंतर्गत कक्षा-9 से 12 तक की बालिकाओं को तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तत्वाधान में प्रथम दिवस पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें कि यह प्रशिक्षण बरेली के ‘द फ्लाइंग मिक्स्ड मार्शियल आर्ट केंद्र’ द्वारा प्रदान किया गया। जिसके अंतर्गत बालिकाओं को सड़क पर, घर में, यात्रा के दौरान अथवा किसी भी आकस्मिक अवसर पर अपने साथ होने वाली किसी भी अनहोनी के संदर्भ में सतर्क रहते हुए अपने शत्रु के साथ कैसे उसका सामना तथा अपना बचाव करना है यह बहुत ही अच्छे ढंग से सिखाया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति का सामना करने हेतु सबल बनाना एवं प्रशिक्षण प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। अतः हम ऐसी कार्यशालाओं हेतु सदैव तत्पर रहते हैं।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …