आज पंजाबी समाज सेवा समिति कार्यकारिणी की एक बैठक समिति अध्यक्ष श्री अशोक नारंग जी के निवास पर उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | जिसमें देश के महान उद्योगपति व समाजसेवी स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई|
इस अवसर पर बोलते हुए समिति अध्यक्ष श्री अशोक नारंग जी ने कहा कि स्व० रतन टाटा इस देश के अनमोल रतन थे वह कर्मवीर व दानवीर व प्रसिद्ध समाजसेवी थे और समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे| कमजोर वर्ग के लिए नैनो जैसी छोटी सस्ती कार का निर्माण, व कैंसर जैसी बीमारी के लिए टाटा कैंसर जैसे बड़े अस्पताल का निर्माण उनकी विश्व व्यापी उपलब्धियां हैं|
इस अवसर पर पंजाबी समाज सेवा समिति के कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे|