3:16 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

श्री जगत रामलीला महोत्सव कार्यक्रम में हुआ लंका दहन

श्री जगत रामलीला महोत्सव में रात्रि कार्यक्रम प्रभु श्री राम लक्ष्मण सुग्रीव एवं हनुमान जी जामवंत जी के विचार विमर्श के बाद हनुमान जी को सीता मैया के खोज के लिए जाना जिसमें समुद्र पार करके लंका में विभीषण से मुलाकात करना उसके बाद माता सीता के पास अशोक वाटिका में पहुंचाना वहां प्रभु श्री राम की अंगूठी दिखाकर अपने लिए राम भक्त माता सीता को विश्वास में लेकर अशोक वाटिका में फल फूल खाने की आज्ञा लेकर फल फूल के लिए खाते समय वृक्षों को उखाड़ कर फेंकना जिससे अशोक वाटिका में सुरक्षा राक्षस को मारना पीटना के बाद रावण के दरबार में शिकायत पहुंचाई वहां से अक्षय कुमार का आना अक्षय कुमार को हनुमान जी द्वारा मार दिया जाना फिर मेघनाथ का आना मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्म पास में बांध लेना हनुमान जी को दरबार में पेश करना हनुमान जी से रावण की वार्तालाप उसके बाद में महामंत्रियों द्वारा हनुमान जी की पूछ में आग लगाकर दंड देने की बात कहना आग लगने के बाद हनुमान जी का लंका में आग लगा देना हाहाकार मच जाना की लीला दिखाई गई रामलीला महोत्सव में हजारों की संख्या में महिला और पुरुषों ने कार्यक्रम दिखा रामलीला कमेटी एवं पुलिस की व्यवस्था बहुत बहुत अच्छी चल रही है

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता