3:15 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कछला के नवजीवन वृद्ध आश्रम में मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 100 मरीजों को परीक्षण कर दवा,छडी व फल वितरित

कछला के नवजीवन वृद्ध आश्रम में मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 100 मरीजों को परीक्षण कर दवा,छडी व फल वितरित।

उझानी बदांयू 11 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार के नेतृत्व में कछला सिथ्ति नवजीवन वृद्ध आश्रम में लगे मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 100 मरीजों की जांच कर दवाऐं वितरित की गई। इससे पहले स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश शिवकुमारी ने किया।ओर कहा कि अपने को स्वस्थ रखने में साफ सफाई की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने आसपास गंदगी ना होने दें। खानपान का ध्यान रखें,बीमारियां आपसे दूर रहेंगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, आश्रम के संचालक जगदीश माथुर, संचालिका नमिता, डॉ राजकुमार गंगवार, डा उप्पल रस्तोगी,डा स्वतंत्र पाल सिंह,डा मुकुल,डा सरोज, मोहम्मद इलियास,नथन सिंह, सुरेन्द्र ऐर गजेन्द्र आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता