3:11 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नवंबर से राशन में प्रति यूनिट ढाई-ढाई किलो मिलेगा गेहूं और चावल

बदांयू 11 अक्टूबर । सरकार ने नवंबर से खाद्यान्न वितरण प्रणाली की व्यवस्था में बदलाव किया है। नई वितरण व्यवस्था लागू होने से कार्डधारकों के अनाज का कोटा अब बराबर हो जाएगा।
अब तक पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं मिलता था। वहीं अब नवंबर से ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो चावल मिलेगा। अंत्योदय कार्ड पर मिलने वाला 35 किलो खाद्यान्न का कोटा भी बदल दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारक को प्रति कार्ड 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं के बजाय 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं दिया जाएगा। दोनों खाद्यान्न योजनाओं में चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा में वृद्धि की गई है।
जिलापूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि नवंबर से नई वितरण व्यवस्था को संचालित करने के लिए सभी कोटेदारों को निर्देश दिया गया है। सभी कार्डधारकों को नई व्यवस्था के तहत राशन वितरण किया जाएगा।

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तरगत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार …