बदायूं 11 अक्टूबर 2024 बिसौली आज ग्राम नसरोल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव अफजल खान के चौपाल पर ब्लॉक कांग्रेस बिसौली की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह, विशिष्ट वक्ता के रूप में उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी वीरेश तोमर,जिला महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिल पाठक भी शामिल हुए ।मासिक बैठक में कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रभारी संगठन मंत्री सुधीर उपाध्याय जी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में जो न्याय पंचायत पदाधिकारी बने हैं उनका सत्यापन होना आवश्यक है यहां पर जो भी न्याय पंचायत अध्यक्ष आए हैं वह अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने बूथ अध्यक्षों का सत्यापन करें और आवश्यकता पड़ने पर पुन निरीक्षण करते हुए बदलाव भी करें , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विशिष्ट वक्ता वीरेश तोमर ने कहा की हर ब्लॉक की हर माह मासिक बैठक होना आवश्यक है हम मासिक बैठक में क्षेत्र की समस्याएं और पदाधिकारीयों के कार्यों का पुनरीक्षण भी होना अत्यंत आवश्यक है ।बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कल्लू खान ने नसरोल से मुख्य मार्ग तक जोड़ने वाली सड़क का बदहाली का वास्ता देते हुए कहा कि हमारे नवनिर्वाचित सांसद आदित्य जी से सड़क का जीर्णोद्धार आवश्यक है इस पर ओमकार सिंह कहा कि जब भी सांसद जी आएंगे तो उनको यहां की सड़क के बारे में अवगत कराया जाएगा और उनके कोटे से इसको सही भी कराया जाएगा। उपस्थित पदाधिकारीयों ने यहां पर सोसाइटी में खाद वितरण में अनियमितता की बात कही इस पर जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि अगर खाद बांटने में अनियमितता होगी तो जब भी खाद आए तो आप बताइए और हम लोग अगर आपके साथ हकतलफी होगीअगर तो उसकी लड़ाई लड़ेंगे ।बैठक में ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलशाद खान ,ब्लॉक कोषाध्यक्ष मोहर सिंह मीना, न्याय पंचायत अध्यक्ष नागपुर शकील शाह ,न्याय पंचायत अध्यक्ष करखेड़ी दयाराम, नया पंचायत अध्यक्ष खजुरिया निसार मलिक, न्याय पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर इरफान अंसारी ,न्याय पंचायत उपाध्यक्ष वाहिद खान, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर शहजादे सलीम,इरफान अली हुशयारी खां ,जमशेद , आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
