बिसौली आसफपुर -धर्मेंद्र कुमार दीक्षित आज शुक्रवार को स्थानीय आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से दंगल का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कुश्ती अखाड़े में मेरठ जिले से आई युवा महिला पहलवान प्रियंका के अलावा जनपद संभल जिले के तुफैल , आगरा से अरुण , अलीगढ़ से दीपक व सहारन पुर के सोनू पहलवान ने अपना दम – खम अजमाया ।
इस कुश्ती में विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर के जाहिर जहूर पहलवान आविद व चंद्रकेश ने भी दो – दो हाथ दिखाए ।
इस कुश्ती कार्यक्रम में दूर दराज से आए दिग्गज पहलवानों का हौंसला अफजाई करने को मेला कमेटी की ओर से पहलवानों की हैसियत के मुताबिक उन्हें इनाम देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का संचालन स्थानीय सम्मानित एवम समाजसेवी जुगल किशोर उर्फ मुन्नू ने किया ।
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष रामौतार मिश्र, पूर्व प्रधान पति पवन मिश्रा , आशीष दीक्षित , विशाल कश्यप , हरिओम कटिया , दिनेश मौर्य , राजेश यादव , वेद प्रकाश , कालीचरण यादव , मिश्र , अमर नाथ मिश्र व स्थानीय कलमकार अनमोल शर्मा सहित आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के आस पास के इलाके के तमाम संभ्रांत लोग व कुश्ती प्रेमियों का हुजूम लगा रहा ।
यह जानकारी मेला कमेटी सदस्य पवन कुमार मिश्र ने दी ।
हम आपको बताते चलें कि आदर्श रामलीला मेला का सिलसिला शनिवार से लेकर रविवार को रावण दहन होने तक देर शाम संपन्न होगा ।
मिडिया एवं प्रचार विनीत दीक्षित, जितेंद्र शर्मा व योगेश गोयल का विशेष योगदान रहा।
