4:01 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिसौली नगर के साईं बिहार कॉलोनी स्थित जीवन ज्योति आई हास्पिॅटल का हुआ भव्य शुभारंभ

बिसौली उपनगर के साईं बिहार कॉलोनी स्थित जीवन ज्योति आई हास्पिॅटल का मुख्य अतिथि” सदस्य विधान सभा परिषद वागीश पाठक ने फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। वागीश पाठक के पहुंचते ही नगर के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बैंडबाजों से फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं जीवन ज्योति आई हास्पिॅटल परिसर में खाटू श्याम मंदिर बिसौली से पधारे आचार्य अवधेश शर्मा,विकास शर्मा,नितिन शर्मा,आकाश शर्मा और वैभव शर्मा ने विधिवत हवन-पूजन कराया।
इस सुअवसर पर बदायूं के भीष्म पितामह वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, एमएलसी वागीश पाठक,पूर्व दयासिंधु शंखधार, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार पाराशरी,मनोज शर्मा,अक्कू रस्तोगी,दुर्गेश वाष्र्णेय, अखिलेश शर्मा,दीपक पाठक,अंकुर पाराशरी,नितिन पाराशरी, डाॅ.प्रवीण कुमार सिंह,बिसौली चेयरमैन अबरार अहमद,कल्लू प्रधान,सत्यम शर्मा और गुजन यादव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …