सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में मनाये जा रहे “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के अंतर्गत महाविद्यालय में संचालित सड़क सुरक्षा जागरूकता समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 09/10/2024 को “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय वस्तु पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक व सुंदर पोस्टर बनाएं जिसके माध्यम से उन्होंने सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु संदेश दिया। पोस्टर निर्माण में कीर्ति, तनु साहू, शालू सुमन, रूही सागर आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता समिति ने छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर का मूल्यांकन किया गया एवं परिणामों की घोषणा पखवाड़ा पूर्ण होने के बाद की जाएगी। इसी क्रम में दिनांक 10/10/2024 में महाविद्यालय की छात्राओं को “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” पर महाविद्यालय प्राचार्य के दिशा निर्देशन में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बृजेश कुमार द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों व प्राध्यापिकाओं के स्वागत के साथ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डा० राजधन जोकि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित थे, ने सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने अनमोल विचार रखे महाविद्यालय प्राचार्य ने बिंदु बार सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को समझाया और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के साथ-साथ यातायात के नियम से भी अवगत कराया। मास्टर ट्रेनर के उदबोधन के बाद रेंजर्स अधिकारी कु० सरिता गौतम ने समस्त श्रोतागणों को सड़क पर चलते समय समस्त सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता समिति सह-संयोजक डा० भावना सिंह ने प्राचार्य एवं मास्टर ट्रेनर डा० राजधन, कार्यक्रम के संयोजक श्री बृजेश कुमार, उपस्थित प्राध्यापकगण एवं समस्त छात्राओं का आभार व्यक्त करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 11/10/2024 को ऑनलाइन स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में सुमेरा रहमान, सुरभि, तूबा मिर्जा, मंजरुल फातिमा, अंशिका अनमता इस्लाम आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी कार्यक्रमों के दौरान समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।
