6:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी शादी का दबाव बनाने को मार-पीट कर चेहरे पर तेजाब डालने की घमकी देने में 6 पर रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदांयू 12 अक्टूबर। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने सहसवान के जीशान पर शादी का दबाव बनाने को मुंह पर तेजाब डालने का, आरोप लगाते हुए तहेरे भाईयों के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक मोहल्ला निवासी युवती का कहना है कि वह बदायूं में जिओ कंपनी में नोकरी करती है। पिता ना होने से उसके ऊपर दिव्यांग भाई व मां की जिम्मेदारी है। सहसवान का जीशान उसे आते-जाते परेशान करता है व शादी करने का दबाव बनाता है कहता है कि शादी ना की तो तेरे चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा। उसने उसके चहेरे भाईयों में फरमान,फरहत, आसिफ,आरिफ,ओर आजम को अपने साथ मिला लिया ओर तीन महीने पहले घर में घुसकर मुझे बुरी तरह मार-पीट कर घायल कर दिया। उसी समय से उसका इलाज चल रहा है। अब फिर वह शादी करने को दबाव बना रहे हैं। युवती ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर संजय सिरोही को सोपी है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …