6:57 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी एयरटेल के टावर से जरूरी व कीमती उपकरणों को अज्ञात चोरों ने चुराया

उझानी बदांयू 12 अक्टूबर। एयरटेल कंपनी के अधिकारी विभूति खंड लखनऊ निवासी वेदप्रकाश त्रिपाठी ने कोतवाली पुलिस में नगर के मोहल्ला गंजशहीदा में लगे एयरटेल कंपनी के टावर में 4-5 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा टावर के कमरे से जरूरी व कीमती उपकरण चोरी होने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। दर्ज़ रिपोर्ट में लिखा है कि 4 की रात अज्ञात चोरों ने टावर के कमरे में रखी इरेक्शन आरआरयू 4428,टूबू 0250 सीएल, इरेक्शन 10 जीबी,4 झंपर,एक सीपीआरआई केबल,45 मीटर पावर केबल आदि अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली जिससे दो दिनों तक उपभोक्ताओं को भी रेंज मिलने में दिक्कतों का सामना करना पडा। वही यह उपकरण कीमती भी है किसी तरह कंपनी ने उपकरणों को मेनेज कर जरुरी सेवाओं को चालू किया। एयरटेल कंपनी के अधिकारी ने लखनऊ से आकर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह से मुलाकात कर उपकरण बरामदगी की गुहार लगाई।व अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस तत्परता से अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …