6:56 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी धोड़े को बेरहमी से पीटने में मालिक के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदांयू 12 अक्टूबर। नगर निवासी प्रखर अग्रवाल ने मोहल्ला नई बस्ती आंबेडकर चोराहा निवासी फहीम पर अपने घोड़े को बेरहमी से मार-पीट कर घायल कर देने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रखर ने पुलिस को साक्ष्य के तोर पर घोडे को बेरहमी से मारने की वीडियो क्लिप भी सोप दी है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने जांच सबइंस्पेक्टर अनुज कुमार को सोपी है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …