4:07 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भाकियू कार्यकर्ताओं की हालत में सुधार, धरना आठवें दिन भी जारी

बदायूँ। अलापुर पुलिस प्रशासन व गौशाला संचालन कमेटी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन चढूनी का धरना मालवीय आवास ग्रह पर आठवें दिन भी जारी रहा।
भाकियू चढूनी कार्यकर्ताओं पर अलापुर पुलिस प्रशासन द्वारा लिखे फ़र्ज़ी मुकदमे व खिरिया रहलू की गौशाला संचालन कमेटी के खिलाफ भाकियू कार्यकर्ताओं का अनिश्चित कालीन धरना आठवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को दो भाकियू कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ने पर धरने के नेतृत्व कर रहे ज़िला प्रभारी अजब सिंह राजपूत ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया शनिवार को हालात में सुधार होने पर छुट्टी मिलते ही पुनः धरने पर आकर बैठ गए।
ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया आज धरने को आठ दिन हो गए किसी भी अधिकारी ने किसानों को सुनना भी ज़रूरी नहीं समझा। सोमवार को इस संबंध में जनपद भर के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। सोमवार को पंचायत कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
ज़िला प्रमुख महासचिव आसिम उमर ने कहा गांधीवादी तरीके से कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। प्रशासन को चाहिए भाकियू कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनें व उसका निस्तारण कराएं।
इस मौके पर धरना स्थल पर बदायूँ नगर अध्यक्ष आरिफ़ रज़ा, कुँवरगांव नगर अध्यक्ष इरफान अहमद, कासिम अली, दिलबाग, लटूरी, रामेश्वर, छोटेलाल, कविता, राजेन्द्र, मुकेश, आयशा, इसबाह, व मफाज़ा पूरनलाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

रायबरेली: ऊंचाहार में अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में झोकवारा मोड़ के पास एक अधेड़ व्यक्ति की …