3:14 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

धूम-धाम हर्षोल्लास के साथ माँ नव दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई भगवान महाकाल- हरसिद्वि माता की झाँकी आकर्षण का केंद्र रही

इस्लामनगर  : कस्बे में धूम-धाम हर्षोल्लास के साथ माँ नव दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई भगवान महाकाल- हरसिद्वि माता की झाँकी आकर्षण का केंद्र रही। 
 रामनवमी पर्व पर माँ नव दुर्गा सेवा समिति के तत्वावधान में मोहल्ला साहूकारा स्थित देवी मंदिर से माँ दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई।  शोभायात्रा का शुभारंभ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार लीडर, पूर्व कार्वाहक चेयरमैन देवेंद्र कुमार सभापति ने संयुक्त रूप से फिता काटकर माँ दुर्गा का पूजन कर किया। मां दुर्गा की शोभायात्रा में धार्मिक मधुर धुन बजाते बैंड, रोड शो, देव प्रतिमाओं की झांकी, महाकाल सेवादार समिति के द्वारा महाकाल- हरसिद्वि माता की झाँकी के भक्त गण गाते-झूमते चल रहे थे। शोभायात्रा मोहल्ला साहूकारा से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मुख्य बाजार में पहुंच कर समापन हुई। इस दौरान मुनेन्द्र आर्य, कमेटी अध्यक्ष नवमोहन गुप्ता, कपिल गुप्ता, हेमेन्त गुप्ता, काकू गुप्ता, हिमांशु सर्राफ, विपिन गुप्ता, सुमित गुप्ता, अमन गुप्ता सहित आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे

About Samrat 24

Check Also

लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार । कथित लूट की धनराशि रु0 11 लाख बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व …