11:51 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में चार कार सवार घायल

बदायूं : ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में चार कार सवार घायल। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बदायूं आंवला मार्ग स्थित गांव सलारपुर के निकट आंवला की ओर से आ रही कार को ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कार में सवार एक किशोर और दो महिलाओ समेत चार लोग घायल हो गए

About Samrat 24

Check Also

जूते में लगाया ऐसा डिवाइस जो महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को देगा करंट

वैसे तो आए दिन नए तरह के आविष्कार होते रहते हैं. लेकिन अलवर के लक्ष्मणगढ़ …