9:49 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी जनवादी कवि “टिल्लन वर्मा” को समर्पित विराट कवि-सम्मेलन रामलीला स्टेज पर 17 अक्टूबर को

उझानी बदांयू 13 अक्टूबर। संस्कार भारती उझानी बदायूं के तत्वावधान में जनवादी कवि टिल्लन वर्मा की याद में उनको समर्पित एक कवि सम्मेलन रामलीला स्टेज पर आगामी 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को आयोजित किया जाएगा।
जिसमें उमा शंकर राही वृंदावन ओज,
सोन रूपा विशाल श्रंगार,
नरेन्द्र गरल बिल्सी गीतकार,
कमल कांत तिवारी शाहजहांपुर ओज,
निर्मल सक्सेना कासगंज हास्य,
सबरस मुरसानी हाथरस हास्य,
उपेन्द्र अर्पण नोएडा ,
बलराम सरस एटा ओज,
भारत शर्मा, आदि कवि अपनी रचनाएं सुनाकर लोगों को गुदगुदाएंगे। आजोजन समिति के डाॅ गीतम सिंह व संजीव सक्सेना अमर ने बताया कि कवि सम्मेलन की ,एक शाम टिल्लन वर्मा के नाम , दिवंगत जनवादी कवि टिल्लन वर्मा को समर्पित होगी। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा होंगें। विराट कवि-सम्मेलन 17 अक्टूबर को शाम 7.30 पर शुरू होगा।

राजेश वार्ष्णेय एमके।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

रायबरेली: ऊंचाहार में अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में झोकवारा मोड़ के पास एक अधेड़ व्यक्ति की …