8:21 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिजली चोरी करते सात कटिया धारक, बिजली विभाग की टीम ने पकड़े

म्याऊं : बिजली घर म्याऊं क्षेत्र के ग्राम अंगेसी में बिजली चोरी की सूचना पर टीम ने गांव में छापा मारा। जहां करीब चोरी करते हुए 9 कटिया टीम ने पकडी थी। जिसके बाद टीम सभी के नाम डायरी में लिखकर चली आई। लेकिन म्याऊं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कार्यवाही मात्र दो लोगो पर ही करवाई। जब दो लोगो पर कार्यवाही होने की बात अन्य लोगो को हुई एल, तो वह भड़क गए। जिसकी जानकारी अन्य लोगो ने जेई म्याऊं एवं एस डी ओ को दी। जिसके बाद सात लोगो को आर्थिक सांठगांठ कर छोड़ने का आरोप लगाकर हंगामा अन्य लोगो ने शुरू कर दिया। वहीं गांव के लोगो का यह भी आरोप है कि जब हम लोगो ने एस डी ओ से शिकायत की तो दो लाईन मैन गांव में आकर धमकाया आकार। म्याऊं बिजली घर पर तैनात लाइनमैन कल्लू , विमलेश और जेई बालकृष्ण ने बिजली चोरी की सूचना मिलने पर ग्राम अंगेसी में जाकर छापा मारा। जहां विटोली, अनीपाल, सोनवती, मोहर सिंह, नन्हे, रामभजन सहित नौ लोगो की चोरी करते हुए कटिया पकड़ ली थी।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़ आरोपी की …