दिल्ली: भारत के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 19 जगहों पर 10335 लोगों को डेंगू की वैक्सीन लगेगी। जो स्वस्थ होंगे और उनकी आयु 18-60 वर्ष होगी। फिलहाल, जेएन मेडिकल कॉलेज में लोगों को टीका लगाने का काम शुरू हो चुका है। यहां करीब 544 लोगों को वैक्सीन लगनी है।
अलीगढ़ प्रदेश का पहला जिला है जहां डेंगू वैक्सीन पर शोध हो रहा है। वैक्सीन पर तीसरे चरण के शोध के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज को चुना गया है। यहां 17 सितंबर से शोध शुरू हो चुका है। इसके लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और पैनेसिया बायोटेक आर्थिक मदद कर रहीं हैं।