बदायूं 14 अक्टूबर 2024 आज प्राइवेट बस स्टैंड पर बस ऑपरेटर्स की एक बैठक जिला बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में बस ऑपरेटर्स व स्टाफ ने बताया बताया कि पिछली 11 तारीख को यहां पर बैठकर अधिकारियों से वार्ता हुई उसे पर कोई अमल नहीं हुआ और अभी भी टेंपो अपने नियत स्टैंड से ना चल करके हर चौराहे से सवारी भर रहे हैं और हमारे स्टैंड पर भी आकर सवारी भर रहे हैं सभी बस ऑपरेटर में निर्णय लिया कि हमने पूरा एक महीना इंतजार किया और प्रशासन ने कहा था कि हम इनको इनके लिए तय किए गए स्टैंड से चलवाएंगे परंतु टेंपो वाले आज भी मन चाहे स्टैंड से अवैध स्टैंड बनाकर सवारी भर रहे हैं ।ओमकार सिंह के नेतृत्व में सभी बस मलिकान ने सामूहिक रूप से निर्णय किया कि हमने 15 अक्टूबर तक का समय दिया था और तब तक कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, अतः 16 अक्टूबर 2024 को होगा सभी बस मलिकान अपनी बसें आरटीओ ऑफिस कार्यालय पर मैं कागजात जमा कर देंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव मुस्ताहिद खान , जिला कोषाध्यक्ष राजीव जैन, पप्पू फारूकी हसन खां भारत गुप्ता, बन्ने ,दिलावर अच्छे मियां , सुखविंदर सिंह, पंकज मिश्रा ,रमेश कुमार आदि बस मालिकान बस स्टॉफ मौजूद रहे।
