4:13 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

शामली -पुलिस हिरासत में प्रेमी ने दरोगा के घर में फांसी लगाई ,मौत गांव बना छावनी

बिजनाैर के युवक ने शामली में दरोगा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार जनपद के स्योहारा में तीन दिन पूर्व गल्ला खेड़ी निवासी नाबालिग युवती को पड़ोसी गांव मुंडाखेड़ी थाना स्योहारा का युवक दीपक (20) पुत्र अरविन्द सैनी बहला फुसला कर ले गया था।

रविवार को युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसआई सुनील कुमार को युवती बरामद करने भेज दिया था। एसआई सुनील कुमार के साथ युवती के चार परिजन भी साथ थे।

एसआई सुनील कुमार ने अंबाला से प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया था। अंबाला से आते वक्त एसआई सुनील कुमार प्रेमी युगल सहित रास्ते में अपने घर शामली रुक गये थे।

रविवार सोमवार की मध्य रात्रि प्रेमी युवक दीपक ने एसआई सुनील कुमार के घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह होते ही जैसे एसआई सुनील कुमार को घटना की जानकारी हुई तो उसने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों व एसआई पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला गंभीर होते देख स्योहारा थाना व युवक का गांव मुंडाखेड़ी छावनी में तब्दील हो गया। स्योहारा में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, सीओ सर्वम सिंह सहित कई थानो की फोर्स मौजूद है।।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

रायबरेली: ऊंचाहार में अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में झोकवारा मोड़ के पास एक अधेड़ व्यक्ति की …