1:42 pm Tuesday , 29 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंदिरों में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बदायूँ: 14 अक्टूबर। जनपद में 17 अक्टूबर गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षाेल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि मंदिरों में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामायण पाठ, भजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के महर्षि वाल्मीकि मंदिरों का पूरा पता, फोटो, जीपीएस लोकेशन, मंदिर प्रबंधक का नाम व मोबाइल नम्बर आदि अतिशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी चयनित कार्यक्रम स्थलों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करंेगे। कार्यक्रम प्रारंभ व समापन के फोटो जिला विकास अधिकारी कार्यालय बदायूँ में हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
—–

About Samrat 24

Check Also

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार शर्मा

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार …