बिसौली बदायूं 15 अक्टूबर। बदांयू जिले के फैजगंज थाना क्षेत्र के गाँव निवासी महिला ने आसफपुर चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसओ ने कमरे पर बुलाने और शारीरिक संबंध स्थापित करने की बात कहने के आरोप लगाए हैं। महिला पति द्वारा पिटाई की शिकायत करने चौकी पहुँची थी। जानकारी के अनुसार बिहार निवासी एक महिला की शादी थाना क्षेत्र के एक गाँव में हुई है। महिला का आरोप है कि उसका पति उससे आये दिन मारपीट करता है और अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबध बनाने को मजबूर करता है। जब उसने इंकार किया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि इस बात की लिखित शिकायत लेकर जब वह पुलिस चौकी आसफपुर पहुँची तो वहां तैनात चौकी प्रभारी ने मेरी शिकायती पत्र तो लिया , बोले कि शाम को मेरे कमरे पर आना। जब मैं उनके कमरे पर नहीं पहुँची तो उन्होंने मेरी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। कोई कार्यवाही न होते देख महिला ने अब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी दरोगा और अपने पति पर कार्यवाही करने की मांग की है। एसपी देहात केके सरोज का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है ऐसा है तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
