3:17 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिजली के तार में अचानक फाल्ट होने से एक घर में लगी

सहसवान क्षेत्र के ग्राम सुजावली हरपाल पुत्र पिम्मी के घर में समय 5बजे के करीब बिजली के तार से अचानक चिंगारियां उठने लगी जिससे हरपाल के घर में आग लग गई जिसमें ₹80000 सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया जिसमें हरपाल का भारी नुकसान हो गया। बताया जाता है कि बिजली की लाइन से अचानक चिंगारियां उठने लगी जो की हरपाल के घर पर जा गिरि जिससे उसके घर में आग लग गई
ग्रामीणों ने बिजली के तार से निकलती चिंगारियां को देखा तो वह चिल्लाने लगे हरपाल सिंह के घर में आग लग गई
लेकिन ग्रामीणों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका जब तक घर में रखें ₹80000 और सारे बर्तन व कपड़े आटा ब अनाज सारा जलकर राख हो गये

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तरगत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार …