उझानी बदांयू 16 अक्टूबर। आज एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा रामनगर के जैन मंदिर का शैक्षणिक भम्रण किया। इसका उद्देश्य परिवेशीय वस्तुओं और घटनाओं के साथ अंतः क्रिया करने का अवसर प्रदान करना है। ताकि सीखना- सिखाना ताजगी भरा रहे। इससे बच्चों को परवेशीय वस्तुओं और घटनाओं को बारीकी से प्रत्यक्ष देखने समझने और (उनसे जुड़ने के अवसर) बनतें है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कक्षा 4 एवं 5 के समस्त अनुभागों का एक दल उनकी कक्षाध्यापिकाओं शिखा अनेजा, पूनम अरोड़ा, गीता मिश्रा, शालिनी गुप्ता, आयुषी शर्मा, नताशा माहेश्वरी के निर्देशन में आवॅला के रामनगर में जैन मंदिर को देखने के लिए रवाना हुआ। इस भम्रण के प्रतिभागी उस समय से ही उत्साहित व खुश नज़र आ रहे थे, जब उन्हें शैक्षणिक भ्रमण में जाने की सूचना मिली। सभी विद्यार्थियों ने अपने साथ विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, एक डायरी और पैन लेकर गए। ऑवला के रामनगर में बने पार्श्वनाथ जैन मंदिर को देखा। इसे जैन धर्म के इष्ट भगवान पार्श्वनाथ की तपस्थली कहा जाता है। इसी स्थान पर उन्होने मुनि रूप मे तपस्या की और ज्ञान प्राप्त किया। मंदिर प्रागंण में चमत्कारी कुँआ को भी बच्चों ने देखा। इसके अतिरिक्त बच्चों ने जैन धर्म से संबंधित अनेक जानकारियों को एकत्रित कर अपनी डायरी में नोट किया। इस शैक्षणिक भ्रमण मे विवेक सिंह तथा अजय पाल सिंह का खास सहयोग रहा।
