थाना बिल्सी पुलिस द्वारा बाल अपचारियों से बरामद की गई चोरी की मो0सा0
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी बदायूँ के नेतृत्व में थाना बिल्सी पुलिस द्वारा दि0 09.10.24 को कस्बा बिल्सी के मोहल्ला नं0 03 से चुराई गई मोटरसाइकिल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 16.10.24 को चोरी की गई मो0सा0 को दो बाल अपचारी से बरामद कर लिया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण -*
दिनांक 09.10.2024 को कस्बा बिल्सी के मोहल्ला न0 3 से एक मोटर साईकिल न0 UP 24 L 4867 को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दिनांक 14.10.2024 को थाना हाजा पर मु0अ0स0 387/24 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात के विरुध्द पंजीकृत हुआ था जिसके अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा आज दिनाक 16.10.2024 को ग्राम अगोल रोड से नगला जाटान वाले कच्चे रास्ते से दो बाल अपचारियों को पुलिस हिरासत में लिया गया जिनसे चोरी की मो0सा0 के बारे में पूछताछ की गयी तो बताया कि हमारे द्वारा यह मो0सा0 कस्बा बिल्सी से मोहल्ला न0 3 से चोरी की गयी थी जिसमे दोनो बाल अपचारी से मो0सा0 डिस्कवर जिस पर नम्वर प्लेट नही है जिसका चेसिस न0 MD2DSPAZZSPL47002 व इजन न0 JBUBSL93289 को बरामद हुई । माल बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कर दोनो बाल अपचारी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*बरामदगी का विवरण -*
मो0सा0 डिस्कवर जिस पर नम्वर प्लेट नही है जिसका चेसिस न0 MD2DSPAZZSPL47002 व इजन न0 JBUBSL93289 बरामद ।
*बरामदगी करने वाली टीम -*
1. उ0नि0 अशोक कुमार थाना बिल्सी बदायूँ
2. हे0का0 344 सुन्दर थाना बिल्सी बदायूँ
3. का0 930 मनोज कुमार थाना बिल्सी बदायूँ
4. का0 447 संजय कुमार थाना बिल्सी बदायूँ