7:03 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

वाहनों की लगी कतारें, जाम से सुबह कछला गंगा स्नान जाने वाले हुए परेशान

उझानी बदांयू 17 अक्टूबर। कृषि उत्पादन मंडी में धान की आवक बढते ही आज तिराहे पर सुबह सुबह धान की बेतरतीब खडी ट्रेक्टर ट्रोलीयो की बजह से दो घंटे से ज्यादा जाम लगा रहा। दो घंटे बाद सूचना पर भी कोतवाली पुलिस ना पहुंची। जाम लगने से बरेली मथुरा हाईवे पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई। धान की आवक बढ़ने के साथ ही मंडी समिति तिराहे पर अब जाम लगने की रोज-रोज की समस्या हो जाएगी। परिवहन विभाग व पुलिस को चाहिए कि प्रत्येक दिन तिराहे पर पुलिस की समुचित व्यवस्था करे। वही मंडी प्रशासन को भी गार्ड के जरिए जाम की समस्या समाधान को प्रयास करने चाहिए वर्ना रोज जाम लगने से हाइवे पर वाहनों समेत यात्रियों को भी जाम की समस्या से दो-चार होना पडेगा।

तीन घंटे बाद हाइवे पर खडे ट्रक व बसों के चालक परिचालकों ने खुद आगे आकर जाम खुलवाया। ना कोतवाली पुलिस ना कृषि उत्पादन मंडी प्रशासन को हाइवे पर जाम लगने से, सफर कर रहे लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं रहा।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …