1:50 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नंदगांव में पिता पुत्र ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर दो लोगों से लिए 50 हजार रुपए

नंदगांव में पिता पुत्र ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर दो लोगों से लिए 50 हजार रुपए
ढेड़ वर्ष बीतने पर न रुपए कर रहे वापस न दिलाया आवास
पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

कुंवर गांव । पूरा मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव नंदगांव का है जहां ढेड़ वर्ष पहले पिता पुत्र ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर गांव के लोगों से रुपयों की बसूली की थी । ढेड़ वर्ष बीतने के बाद न तो उन्होंने आवास दिलाया और न ही रुपए वापस किए । नंदगांव निवासी नेत्रपाल पुत्र जागन व बुधपाल पुत्र मुलू ने वृहस्पतिवार को कुंवर गांव थाने में गांव के ही कुंवरपाल पुत्र रामचंद्र व पुत्र ग्रीशपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर नेत्रपाल से 35 हजार व बुधपाल से 15 हजार रुपए लिए थे पिता पुत्र रुपए लेने के बाद ढेड़ वर्ष बीत जाने के बाद न तो आवास दिलाया और न ही रुपए वापस किए नेत्रपाल का कहना रुपए मांगने पर पिता पुत्र ने उनको गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी दी । गांव के लोगों के सामने जब पंचायत कराई तो 15 दिन में पैसा बापस करने का लिखित रुप में आश्वासन दिया लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद आज तक रुपए वापस नहीं किए ।कह दिया मुझपर रूपए नहीं है जो करना हो कर लो।
पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …