बदायूं :
बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्दन कटने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी।
आक्रोशित परिजनों ने बिल्सी सरकारी अस्पताल पर हंगामा काटते हुए हत्या का आरोप लगाया।पूरा सीएचसी छाबनी में तब्दील हो गया। मौके की नजाकत को देखते हुए विसौली,सहसवान,जरीफनगर, उझानी,मुजरिया,उघैती,इस्लामनगर से भारी पुलिस बल को बुलाया गया ।आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों की सरकारी अस्पताल पर भीड़ उमड़ पड़ी। रायपुर निवासी 12 वर्षीय किशोर अभय प्रताप की गर्दन कटने से हुई दर्दनाक मौत ।
