बिल्सी। नगर के गोशाला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला के मंच पर बीती बुधवार की रात वृंदावन के कलाकारों द्वारा रावण की लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। यहां सबसे पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री ममता शाक्य ने भगवान राम की आरती उतारी। उसके बाद सीता जी की खोज के लिए वन में घूम रहे राम-लक्ष्मण की मुलाकात हनुमान जी से होती है। हनुमानजी ने लंका पहुंचकर अशोक वाटिका में माता सीता को रामजी का संदेश दिया। हनुमान द्वारा वाटिका उजाड़ने की सूचना मिलते ही अक्षय कुमार वाटिका पहुंचे। जहां हनुमान और अक्षय कुमार के बीच युद्ध हुआ। इसके बाद मेघनाद युद्ध करने पहुंचा। मेघनाद ने हनुमान जी को बांधकर रावण के दरबार में लाया। रावण की आज्ञा से हनुमान की पूंछ में आग लगाई। हनुमानजी ने उछल-कूद कर पूरी लंका जला दी। इसके बाद मंचन का समापन हो जाता है। इस मौके पर अध्यक्ष डा.श्रीकृष्ण गुप्ता, डीएसओ एसपी शाक्य, पीडी सिंह, अवधेश पाराशर, राकेश शाक्य, विनोद पालावील, लवकुमार वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, जितेंद्र वार्ष्णेय आदि का मौजूद रहे।
