बिसौली :जनपद बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गदगांव में आज बाल्मिक जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अंबेडकर जस्टिस पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई ।वहीँ बाल्मिक समाज के लोगों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। अंबेडकर जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि ने कहा कि हमें गर्व है कि हम धार्मिक ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के वंशज हैं भगवान वाल्मीकि के जीवन को प्रेरणा का स्रोत बताया और कहा कि उनके द्वारा दिए गए संदेश समाज को नई दिशा देते हैं। महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को अपनाकर हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अंबेडकर जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष शीतला एंव बॉबी वाल्मीकि शिवम् बाल्मीकि, धर्मवीर वाल्मीकि व अन्य लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे।
