3:17 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दास कॉलेज के संस्कृतविभाग के एकसाथ 3 छात्र-छात्राओं ने की यूजीसी नैट जेआरएफ तथा नैट परीक्षा उत्तीर्ण


बदायूँ जनपद के प्राचीनतम महाविद्यालय “नेहरू मैमोरियल शिव नारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय” के “संस्कृतविभाग” के एकसाथ 3 छात्र-छात्राओं- “राम कुमार” तथा “अखिलेश कुमार” ने “जून- 2024 में आयोजित “यूजीसीनैटजेआरएफ” परीक्षा में आज “जेआरएफ” परिणाम प्राप्त करके तथा “ज्योति सागर” ने “यूजीसीनैटजेआरएफ” परीक्षा में “नैट” परिणाम प्राप्त करके एक अद्भुत कीर्तिमान को स्थापित करके सफलता अर्जित करते हुए महाविद्यालय के लिये व “संस्कृतविभाग” के लिये अद्भुत गौरव की अनुभूति का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है।
उल्लेखनीय है कि “ज्योति सागर” ने “यूजीसी नैट” परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की है। इससे पूर्व “अनमोल अग्निहोत्री” “यूजीसी नैट जेआरएफ” परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल 2 छात्र-छात्रायें “यूजीसी नैट जेआरएफ” परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर चुके हैं।
इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी इस अद्भुत उपलब्धि का श्रेय परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा, अपने अटूट परिश्रम, माता-पिता के आशीर्वाद, गुरुजनों के द्वारा प्रदत्त ज्ञान व मार्गदर्शन तथा विशेष रूप से अपने आचार्यजी “संस्कृतविभाग”के असिसटेंट प्रोफेसर आचार्य (डॉक्टर) धर्मेश भारद्वाज को प्रदान किया है।
साथ ही इनसे भी पूर्व पिछले 5 वर्षों में “संस्कृतविभाग” के 8 छात्र तथा छात्रायें मधु पटेल, नारायण गुप्ता, ऋचा मिश्रा, अर्चना राठौर, सुरेन्द्र कुमार, कृष्णा, अनमोल अग्निहोत्री तथा प्रमोद कुमार “जेआरएफ” तथा 7 छात्र तथा छात्रायें वीर सिंह, स्मिता मिश्रा, रुचि मिश्रा, विवेक कुमार, शशि मौर्या, हिमानी राठौर तथा डिम्पल यादव “नैट” परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
इस प्रकार अब तक “जेआरएफ” परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं की सङ्ख्या कुल 10 तथा “नैट” परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं की सङ्ख्या कुल 8 हो चुकी है।
इस प्रकार इस महाविद्यालय का “संस्कृतविभाग” उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर नये-नये कीर्तिमान स्थापित करके महाविद्यालय व जनपद बदायूँ का नाम रोशन कर रहा है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता