1:50 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मुस्लिम (पी. जी.)कॉलेज ककराला के उर्दू विभाग की छात्रा ने यूजीसी नेट एग्जाम क्वालीफाई किया

मुस्लिम (पी. जी.)कॉलेज ककराला ,बदायूं के उर्दू विभाग की छात्रा उज़मा खानम पुत्री अकबर अली ने यूजीसी नेट एग्जाम क्वालीफाई किया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक हाजी अजमल खान ने खुशी का इजहार किया,कॉलेज प्रबंधक हाजी अजमल खान ने मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि कॉलेज के स्टूडेंट्स अपनी मेहनत और लगन से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेह्तरीन कामयाबी हासिल कर कॉलेज और नगर ककराला का नाम रोशन कर रहे हैं। कॉलेज प्राचार्या डॉ० रौशन परवीन ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ऐसे मेहनती और लगनशील स्टूडेंट्स दूसरे छात्र /छात्राओं के लिए रोल मॉडल और मोटिवेशन का काम करते हैं। जो छात्र /छात्राएँ मेहनत कर के आगे बढ़ने का सपना देख रहे हैं, मुस्लिम (पी.जी.)कॉलेज उनके लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है,इस अवसर पर एम.एस.डब्ल्यू विभाग के विभागाध्यक्ष मुहम्मद शोएव ने छात्रा उजमा खानम को बधाई देते हुए कहा की ऐसे परिणामो से दूसरे छात्रों को प्रेरणा मिलती है,महाविद्यालय द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने का कार्य कर रहा है हम और हमारा समस्त स्टाफ उनके मार्गदर्शन के लिए हर समय तैयार हैं।

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …