नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी जी कॉलेज बदायूं में क्रीड़ा समिति ने वर्ष 2024-25 की मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल का आयोजन किया। प्राचार्य प्रो आशीष कुमार सक्सेना ने रिंग में दो प्रतियोगी को उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य चयनकर्ता/असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिंस विशाल दीक्षित ने बालक एवं बालिका वर्ग में से एक दर्जन से अधिक भारवर्ग में प्रतियोगियों का चयन किया। प्रो शिवराज कुमार, डॉ बी एन शुक्ल, रवि भूषण पाठक,डॉ सत्यम मिश्रा, डॉ अर्चना, अनमोल निधि, लक्ष्य सिंह चौधरी, डॉ प्रदीप चौरसिया,राम प्रसाद वर्मा आदि क्रीड़ा समिति के सदस्यों के सम्मुख हुई प्रतियोगिता में रवि, पुष्पेन्द्र, बाबू राम, संजोली,मधु आदि का अपने अपने भारवर्ग में चयन किया गया। इन प्रतियोगियों का नियमित प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।
