6:57 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

भारतीय पौराणिक कथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और छात्रों में सांस्कृतिक गौरव की भावना को बढ़ावा देने के लिए फ्यूचर लीडर्स स्कूल ने शनिवार को एक रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो प्राचीन महाकाव्य के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक थे। रामायण के बारे में छात्रों की समझ को चुनौती देने के लिए डिज़ाइन की गई इस क्विज़ में कहानी के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें इसके पात्र, मुख्य घटनाएँ, शिक्षाएँ और नैतिक मूल्य शामिल हैं। रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 8 से आशीष शर्मा , कक्षा 7 से दिव्यांशु प्रताप सिंह , कक्षा 6 से आरुषि शाक्य, कक्षा 5 (बीआर अंबेडकर) से देव प्रताप, कक्षा 5 (रवींद्रनाथ टैगोर) से राघव बघेल और मधुर शंखधार, कक्षा चार (लता मंगेशकर) से गोविंद पाराशरी , कक्षा चार (जे.सी. बोस) से माधव उपाध्याय , कक्षा 3 (महाराणा प्रताप) से बॉबी शाक्य , कक्षा 3 (रानी लक्ष्मी बाई ) से हिमेश , कक्षा तीन (रतन टाटा) से राम शंखधार, कक्षा 2 (लवकुश) से अंशिका शाक्य कक्षा 2 (द्रोणाचार्य) से पीयूष राठौर कक्षा 1 (अभिमन्यु) से आध्या माहेश्वरी, कक्षा 1 (एकलव्य) से शिवि और कक्षा 1 (भरत) से कृष्य सिंह और शिवेष प्रथम स्थान पर रहे। विद्यालय के डायरेक्टर वी पी सिंह ने कहा कि “रामायण केवल एक कहानी नहीं है, बल्कि कालातीत ज्ञान का भंडार है। यह प्रतियोगिता छात्रों को हमारी परंपराओं के करीब लाने का एक मजेदार और शैक्षिक तरीका है।” विद्यालय एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी और उसमें भाग लेने के दौरान विद्यार्थियों के बीच सहयोग और टीम वर्क को बढ़ावा मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और पौराणिक कथाओं से जुड़ने कि सलाह दी। और कहा कि विद्यार्थियों को भारतीय पौराणिक कथाओं में गहराई से उतरने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर, एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, अंकित सिंह, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रूम सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, तान्या जैन,  ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी,  राधिका माहेश्वरी, निशा बी , रवीना (पीटीआई) , अमन सिंह,  दीक्षा वार्ष्णेय, शिवानी गुप्ता, नाहिद सैफी, पूनम पाल,  विशेष चौहान, शिफा सैफी, आकांक्षा राठौर,  रागिनी मिश्रा,  रंजना, राधिका माहेश्वरी,  रोमा आर्य,  यशी गुप्ता, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता, निशा सलमानी,  श्रुति कीर्ति, प्रियंका आर्य और रचना देवल,आकांक्षा गौतम और शामिल रहें।

About Samrat 24

Check Also

यूट्यूब वीडियो देखकर खुद किया पेट का ऑपरेशन, बिगड़ी हालत में अस्पताल पहुंचा युवक

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। …